Saturday, May 18, 2019

top gk for railway




1. राष्ट्रीय एकता दिवस है?
Ans. 31 अक्टूबर को

2. 1985 में यूनेस्को ने किसको विश्व धरोहर स्थल चुना?
Ans. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान

3. नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना में किसने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई?
Ans. जॉर्ज यीओ

4. ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान के किस शहर में मरा?
Ans. एबटाबाद।

5. पानी की बूंदों से इंद्रधनुष क्यो बनता है?
Ans. परावर्तन, अपवर्तन और प्रकीर्णन ।


6. 1 रुऔर और 2 के सिक्के जिस धातु के बने होते हैं वह है?
Ans. फेर्रिटिक स्टील

7. NFC  आधारित होती है?
Ans. RFID (Radio Frequency Identification).

8. विषम का पता लगायें (बुलंद दरवाजा, गेटवे ऑफ इंडिया, आगरा फोर्ट, जोधा बाई महल)
Ans. गेटवे ऑफ़ इंडिया

9. विषम का पता लगायें? (malware, phishing , ransom ware , spam)
Ans. Spam

10. नाव, जहाज, पनडुब्बी, नौका में समानता है?
Ans. यह सभी जल परिवहन के साधन है?


11. गांधी के राजनीतिक गुरु थे?
Ans. गोपाल कृष्ण गोखले

12. 1905 में बंगाल का विभाजन किसने किया है?
Ans. लॉर्ड कर्जन के द्वारा

13. IMO का विस्तारित रूप किसने किया है?
Ans. International Maritime Organisation.

14. भारतीय राज्य की प्रथम महिला मुख्य मंत्री कौन बनी थी?
Ans. सुचेता कृपलानी

15. फसल बीमा कौन सी योजना के तहत आती है?
Ans. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY)


16. Nustar – x ray का प्रयोग किसका पता लगाने के लिए होता है?
Ans. उच्च ऊर्जा एक्स-रे का

17. वेबपेज का लेखन कैसे किया जाता है?
Ans. HTML.

18. Captcha किस लिए होता है?
Ans. मानव का पता लगाने (Human detection)

19. किसने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मे T20 फॉर्मेट में में एक ओवर की छः गेंदों पर छ: छक्के मारे हैं?
Ans. युवराज सिंह

20. चाय का सबसे  ज्यादा उत्पादन करने वाला राज्य है :
Ans. असम


21. भारत में पहली बार एशियाई खेलो का आयोजन किस साल मे किया गया था______________
Ans. 1951.

22. नासा स्थित है______________
Ans. वाशिंगटन डी सी

23. गला का अन्य  नाम क्या है?
Ans. Voice box

24. 2018 फीफा विश्व कप कहाँ होगा?
Ans. रूस

25. ग्रीन राजमार्ग नीति क्यो बनायी गयी है?
Ans. सतत विकास के लिए


26. भारत के सबसे पहले गृह मंत्री थे
Ans. सरदार पटेल .

27. भारतीय रिज़र्व बैंक का क्या अधिकार होता है
Ans. भारत का केन्द्रीय बैंक और मुद्रा-संबंधी अधिकार

28. भारत में अधिकांश किस तरह के वन है?
Ans. उष्णकटिबंधीय पर्णपाती वन

29. डायलिसिस से किस अंग का उपचार होता है?
Ans. किडनी

30. राज्यों में राज्यपालों के नियुक्ति करता है?
Ans. राष्ट्रपति


31. ऊष्मा को अवशोषित के द्रव्य को वाष्पीकरण के सिद्धांत कहा प्रयोग किया जाता है :
Ans. फ्रिज

32. 2014 में ग्लासगो राष्ट्रमंडल खेलों में बैडमिंटन की विजेता कौन /थी?
Ans. पारूपल्ली कश्यप

33. कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र किस शहर मे है?
Ans. तमिलनाडू में

34. चंद्रयान -1 जिस वर्ष छोड़ गया वह है?
Ans. 2008.

\
भारत का सबसे चौड़ी नदी कौन सी है?
उत्तर: ब्रह्मपुत्र
Q: भारत का सबसे लम्बा बाँध कौन सा है?
उत्तर: हीराकुण्ड बाँध
Q: भारत का सबसे लम्बी सुरंग कौन सी है?
उत्तर: जवाहर सुरंग
Q: भारत की सबसे ऊँची मूर्ति कौन सी है?
उत्तर: गोमतेश्वर
Q: भारत का प्रथम महिला विश्वविद्यालय कौन सा है?
उत्तर: एस.एन.डी.टी. महिला विश्वविद्यालय
Q: भारत का प्रथम महिला विश्वविद्यालय कहाँ स्थापित हुआ था?
उत्तर: मुम्बई
Q: माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी?
उत्तर: बछेन्द्री पाल
Q: भारत की पहली महिला राज्य पाल कौन थी?
उत्तर: सरोजिनी नायडू
Q: सर्वोच्च न्यायालय में प्रथम महिला न्यायाधीश कौन थी?
उत्तर: एम. फातिमा बीवी
Q: भारत में प्रथम महिला प्रधानमंत्री कौन बनी थी?
उत्तर: इंदिरा गांधी
Q: भारत का प्रथम राष्ट्रपति कौन बना था?
उत्तर: डॉ॰ राजेन्द्र प्रसाद
Q: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष कौन था?
उत्तर: व्योमेश चन्‍द्र बनर्जी 
Q: प्रथम भारतीय अंतरिक्ष यात्री कौन था?
उत्तर: राकेश शर्मा
Q: दक्षिणी ध्रुव पर पहुँचने वाले प्रथम भारतीय महिला कौन थी?
उत्तर: रीना कौशल धर्मशक्तु
Q: भारत में प्रथम भारतीय फिल्म मौनी सिनेमा कब बना था?
उत्तर: 1913
Q: कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की क्या है?
उत्तर: रीढ़
Q: भारत में सबसे कम जनसंख्या वाला राज्य कौन–सा है?
उत्तर: सिक्किम
Q: प्रथम भारतीय रंगीन फिल्म कौन सी थी?
उत्तर: किशन कन्हैया
Q: लाइफ टाइम अचिवमेंट के ऑस्कर पुरस्कार विजेता कौन थे?
उत्तर: सत्यजीत राय
Q: भारत की केन्द्र सरकार की प्रथम महिला मंत्री कौन थी?
उत्तर: राजकुमारी अमृत कौर
Q: भारत की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थी?

Q: भारत के लोकसभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर: जी. वी. मावलंकर
Q: शतरंज में प्रथम विश्व चैम्पियन भारतीय कौन था?
उत्तर: विश्वनाथन आनंद
Q: भारत का प्रथम कागज रहित समाचार पत्र था?
उत्तर: द न्यूज टुडे
Q: अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में नियुक्त प्रथम भारतीय न्यायाधीश कौन थे?
उत्तर: डॉ नागेन्द्र सिंह
Q: भारतीय रिजर्व बैंक की उप गवर्नर बनी प्रथम भारतीय महिला कौन थी?
उत्तर: के. जे. उदेशी
Q: प्रथम महिला लोकसभा अध्यक्ष कौन थी?
उत्तर: मीरा कुमारी
Q: भारत का सबसे पहला गृह मंत्री कौन थे?
उत्तर: सरदार वल्लभ भाई पटेल
Q: भौतिक विज्ञान में नोबेल पुरस्कार पाने वाले प्रथम भारतीय कौन था?
उत्तर: सी वी रमन
Q: चिकित्सा में नोबेल पुरस्कार पाने वाले प्रथम भारतीय कौन था?
उत्तर: डॉ हरगोविन्द खुराना
Q: भारत का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज कौन-सा है?
उत्तर: बम्बई स्टॉक एक्सचेंज
Q: भारत में सबसे पहले रेडियों स्टेशन कहॉं स्थापित किए गए थे ?
उत्तर: दिल्ली
Q: भारत 22 क्या है ?
उत्तर: एक्सचेंज ट्रेडेड फण्ड (ETF)
Q: चौसा का युद्ध किसके-किसके बीच हुआ?
उत्तर: हुमायूँ और शेरशाह
Q: भारतीयों के लिए `सिल्क मार्ग` किसने आरम्भ किया?
उत्तर: कनिष्क
Q: भारत में 10 फ़रवरी को किस रूप में मनाया जाता है?
उत्तर: राष्ट्रीय स्वच्छ दिवस
Q: भारत के किस राज्य में विश्व का सबसे बड़ा “थोरियम” का भण्डार है?
उत्तर: आंध्र प्रदेश
Q: कौन-सा मेला ऊँट के व्यापार के लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर: पुष्कर मेला
  1. तम्बाकू उत्पादन में भारत का स्थान है? – दूसरा
    देश का पहला अंतर्राज्यीय नदी लिंक प्रोजेक्ट है? – केन-बेतवा (ken betwa)
    नदी लिंक परियोजनाभारतीय प्रौद्यौगिकी संस्थान मद्रास (IIT-Madras) के अनुसंधानकर्ताओं ने स्वदेश निर्मित पहला माइक्रोप्रोसेसर (India’s first microprocessor) विकसित किया है जो मोबाइल कम्प्यूटिंग तथा ऐसे तमाम छोटे उपकरणों में प्रयुक्त किया जा सकता है। इस माइक्रोप्रोसेसर का नाम क्या रखा गया है? – “शक्ति” (“Shakti”)“स्टेच्यू ऑफ यूनिटी” (“Statue of Unity”) का उद्घाटन गुजरात के नर्मदा जिले में किया। यह प्रतिमा वर्तमान में दुनिया की सबसे ऊँची प्रतिमा है। इस प्रतिमा की डिज़ाइन किस मूर्तिकार ने तैयार की है? – राम सुतार (Ram Sutar)विश्व बैंक (World Bank) द्वारा जारी वैश्विक ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस रिपोर्ट ( (Doing Business 2019: Training for Reform) के वर्ष 2018 के संस्करण में भारत में भारत का वर्तमान स्थान क्या है? – 77वाँ24 अक्टूबर 2018 को दुनिया की सबसे बड़ी समुद्री पुल संरचना (World’s largest sea bridge) को आम लोगों के लिए खोल दिया। यह विशालकाय पुल कहाँ स्थित है? -चीन मेंतमाम संगठनों व उपक्रमों को समाज में योगदान प्रदान करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से तैयार उस पोर्टल का क्या नाम है जिसको प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 24 अक्टूबर 2018 को लाँच किया? – सेल्फ4सोसाइटी (Self4Society)देश के किस राज्य में 21 अक्टूबर 2018 को पहली बार डीज़ल (diesel) का मूल्य पेट्रोल (petrol) के मूल्य से अधिक हो गया? – ओडीशा (Odisha)वर्ष 2018 का मैन बुकर पुरस्कार (Man Booker Prize)जीतने वाली उत्तरी आयरलैण्ड की पहली साहित्यकार बन गई हैं? – अन्ना बर्न्स (Anna Burns)उस एकमात्र राजनीतिज्ञ का नाम बताइए जो दो राज्यों के मुख्यमंत्री नियुक्त हो चुके हैं ? – वयोवृद्ध राजनेता तथा उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी (Narayan Dutt Tiwari) अक्टूबर 2018 के दौरान भूटान (Bhutan) में हुए तीसरे लोकतांत्रिक चुनाव में किसे देश का अगला प्रधानमंत्री (new Prime Minister) चुना गया? – लोटे शेरिंग (Lotay Tshering)वर्तमान में सॉलिसिटर जनरल (Solicitor General of India)कौन हैं? – तुषार मेहता (Tushar Mehta)-सॉलिसिटर जनरल एटॉर्नी जनरल (Attorney General) के बाद भारत सरकार का दूसरा सबसे बड़ा विधि अधिकारी होता है।“नागालैण्ड के गाँधी” (‘Nagaland’s Gandhi’) के उपनाम से प्रसिद्ध उस हस्ती का वास्तविक नाम क्या था जिनका 6 अक्टूबर 2018 को निधन हो गया? – नटवर ठक्कर (Natwar Thakkar)सर्वोच्च न्यायालय ने 26 सितम्बर 2018 को दिए अपने आदेश में केन्द्र सरकार की आधार (Aadhaar)योजना को संवैधानिक करार देते हुए किन दो उद्देश्यों के लिए आधार की अनिवार्यता को बनाए रखा है? – आयकर रिटर्न्स और पैन (PAN)आवंटन के लिए (अब आधार नम्बरों को बैंक खातों तथा मोबाइल नम्बरों से जोड़ने की कोई आवश्यकता नहीं है।)देश की सबसे बड़ी न्यूज़ एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इण्डिया (Press Trust of India – PTI) के अध्यक्ष (Chairman)हैं? – एन. रवि (N. Ravi)हाल ही में पेकयोंग (Pakyong) में नये हवाई अड्डे के उद्घाटन के साथ देश का कौन सा राज्य भारत के हवाई नक्शे पर आ गया? – सिक्किम (Sikkim)आयुष्मान भारत मिशन (Ayushman Bharat Mission) के तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Pradhan Mantri Jan Aarogya Yojana – PMJAY) का शुभारंभ किस स्थान पर किया गया ? – राँची (झारखण्ड)स्वतंत्र भारत की पहली महिला आईएएस (IAS) अधिकारी थीं? – अन्ना राजम मल्होत्रा (Anna Rajam Malhotra)-मद्रास काडरकिसे प्रतिरक्षा पर संसद की स्थायी समिति (Standing Committee on Defence) के अध्यक्ष (Chairman) हैं ? -पूर्व केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्र (Kalraj Misra)देश के किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price – MSP) सुनिश्चित करने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा किस नई योजना को शुरू करने की घोषणा की गई है ? – प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान (Pradhan Mantri Annadata Aay Sanrakshan Abhiyan – PMAASHA)11 सितम्बर 2018 को कौन ग्लेन मैकग्राथ को पछाड़कर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे सफल तेज गेंदबाज (Most successful fast bowler in Test cricket) बन गया? – जेम्स एण्डरसन (James Anderson)सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court)की संवैधानिक पीठ ने अपने एक ऐतिहासिक आदेश में दो वयस्कों के बीच सहमति से बनाए गए समलैंगिक संबंधों को अपराध मानने वाली …………. से बाहर कर दिया। -धारा 377 (Section 377)आर्टीफीशियल-इण्टेलीजेंस पर आधारित भारत की पहली सुपरमार्केट स्टोर (India’s first-ever Artificial intelligence (AI)-based supermarket), जो बिना सेल्समैन के दिन के 24 घण्टे और सप्ताह के सातों दिन परिचालित की जा सकती है, को 3 सितम्बर 2018 को देश के किस शहर में खोला गया? – कोच्चि (Kochi)इण्डोनेशिया (Indonesia) में आयोजित किए गए 18वें एशियाई खेलों की पदक तालिका में भारत (India) का क्या स्थान रहा? – आठवाँ (Eighth)-पदक तालिका में चीन के बाद क्रमश: जापान, दक्षिण कोरिया, इण्डोनेशिया, उज़्बेकिस्तान, ईरान, चीनी ताइपे, भारत, कजाकिस्तान और उत्तर कोरिया का स्थान रहा।19वें एशियाई खेलों का आयोजन वर्ष 2022 में कहाँ किया जायेगा? – हाँगझाऊ (चीन)सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) का मुख्य न्यायाधीश (46 वां) किसे नियुक्त किया गया है? – न्यायमूर्ति रंजन गोगोई (Justice Ranjan Gogoi)भारत में डिस्पोजल प्लास्टिक बैग पर सबसे पहले कहाँ पर प्रतिबंध लगाया गया था?– सिक्किम (1998 में)भारत सरकार के 100% स्वामित्व वाले किस नए पेमेण्ट्स बैंक ने 1 सितम्बर 2018 से अपना परिचालन शुरू किया? – इण्डिया पोस्ट पेमेण्ट्स बैंक (India Post Payments Bank – IPPB)केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा 31 अगस्त 2018 को की गई घोषणा के अनुसार वर्ष 2021 की जनगणना (Census 2021) में कौन सा आंकड़ा भारतीय जनगणना के इतिहास में पहली बार एकत्रित किया जायेगा? – अन्य पिछड़ा वर्गों (OBCs) से सम्बन्धित आंकड़ाबिम्स्टेक (BIMSTEC) राष्ट्रों का चौथा शिखर सम्मेलन किस शहर में आयोजित हुआ ? – काठमाण्डू (नेपाल)














    1. भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department – IMD) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कौन सा स्थान मेघालय के चेरापूँजी (Cherrapunjee) को पीछे छोड़कर वर्ष 2018 में भारत का सबसे अधिक वर्षा वाला स्थान (Wettest Place in India during 2018) बन गया है? – महाबलेश्वर (Mahabaleshwar)कौन सा खिलाड़ी क्रिकेट इतिहास का ऐसा पहला खिलाड़ी बन गया है जिसने अपनी टीम द्वारा खेले गए सभी 100 एक-दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में खेला है? – मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान)भारत के कौन से लगभग अनजाने से धावक ने इण्डोनेशिया (Indonesia) में चल रहे 18वें एशियाई खेलों में पुरुषों की 800 मीटर की दौड़ (men’s 800m race) का स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीतकर एक बड़ा उलटफेर किया? – मंजीत सिंह (Manjit Singh)भारत की पहली जैविक-ईंधन पर आधारित उड़ान (first-ever biofuel run flight) का सफल परीक्षण 27 अगस्त 2018 को देहरादून से दिल्ली के बीच किया गया। इस ऐतिहासिक परीक्षण उड़ान को किस एयरलाइन कम्पनी ने संचालित किया? – स्पाइसजेट (SpiceJet)वयोवृद्ध पत्रकार, मानवाधिकार कार्यकर्ता और राजनीतिक टिप्पणीकार कुलदीप नैय्यर (Kuldip Nayar) के उस सुप्रसिद्ध अंग्रेजी स्तंभ (column) का क्या नाम था जो कई दशकों तक देश के तमाम प्रमुख समाचार-पत्रों में प्रकाशित होता था? – “बिटवीन द लाइन्स” (Between the Lines)इण्डोनेशिया में 18वें एशियाई खेलों (18th Asian Games) में डबल ट्रैप स्पर्धा में रजत पदक (Silver Medal) जीतकर कौन किसी एशिआई खेल की शूटिंग स्पर्धा में कोई पदक जीतने वाला सबसे कम आयु का भारतीय खिलाड़ी बन गया? – शार्दूल विहान (Shardul Vihan)वर्ष 2018 का “राजीव गांधी राष्ट्रीय सद्भावना पुरस्कार” किसे प्रदान किया गया? – गोपालकृष्ण गाँधी (Gopalkrishna Gandhi)क्रिकेटर से राजनीतिज्ञ बने इमरान खान (Imran Khan) ने 18 अगस्त 2018 को पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली। वे देश के कौन से क्रम के प्रधानमंत्री बने हैं? – 22वेंकौन सी पहलवान किसी एशियाई खेल (Asian Games) में कुश्ती (Wrestling) का स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीतने वाली भारत की पहली महिला पहलवान 20 अगस्त 2018 को बन गई? – विनेश फोगाट (Vinesh Phogat)देश के पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री कौन थे जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया? – अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee)केन्द्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा 13 अगस्त 2018 को जारी “नेशनल ईज़ ऑफ लिविंग इंडेक्स” (National Ease of Living Index 2018) के अनुसार भारत में रहने के लिए देश का सर्वोत्तम शहर कौन सा है? – पुणे (Pune)A House for Mr. Biswas” के लेखक हैं ? – सर वी.एस. नायपॉल (Sir V.S. Naipaul)





      1. आतंकी अभियानों के लिए भारत की पहली पूरी तरह से महिलाओं से बनी स्पेशल वेपन्स एण्ड टेक्टिक्स (SWAT) टीम को अगस्त 2018 के दौरान किस बल में शामिल किया गया? – दिल्ली पुलिस (Delhi Police)द्रविड़ व तमिल राजनीति की धुरी माने जाने वाले एम. करुणानिधि (M. Karunanidhi) ने राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में तमिलनाडु (Tamil Nadu) की बागडोर कितनी बार संभाली थी? – पाँच बारगूगल (Google) की मातृ-कम्पनी का नाम क्या है? –एल्फाबेट इंक (Alphabet Inc.)उत्तर प्रदेश के सुप्रसिद्ध रेलवे स्टेशन मुगलसराय जंक्शन (Mughalsarai Jn.) का नया आधिकारिक नाम क्या हो गया है? – पण्डित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन भारतीय मानक ब्यूरो (Bureau of Indian Standards – BIS) ने जुलाई 2018 के दौरान खाद्य पदार्थों की पैकिंग में किन तीन घातक कैमिकल पदार्थों के प्रयोग पर प्रतिबन्ध लगा दिया? – टॉलीन (toluene), टाइटेनियम एसिटाइलासेटोनेट (titanium acetylacetonate) और थेलेट्स (phthalates)भारत के किसी सरकारी विभाग में शुरू किए गए अपने तरह के पहले मिशन के तहत भारतीय रेल (Indian Railways) ने 27 जुलाई 2018 को कर्मचारियों में नैतिकता के बीज बोने के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अनूठे अभियान का नाम क्या रखा गया है? – “मिशन सत्यनिष्ठा” (Mission Satyanishtha)2-दिवसीय ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2018 (2018 BRICS Summit) का आयोजन कहाँ किया गया था ? – जोहानसबर्ग (दक्षिण अफ्रीका)पब्लिक अफेयर्स सेण्टर (Public Affairs Centre – PAC) द्वारा जारी वर्ष 2018 के पब्लिक अफेयर्स इण्डेक्स (Public Affairs Index – PAI) में सर्वोच्च स्थान हासिल कर कौन सा राज्य लगातार तीसरे वर्ष भारत का सर्वश्रेष्ठ शासित राज्य (Best-Governed State) घोषित किया गया है? – केरल (Kerala)उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के किस स्थान पर एक नया क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान (Regional Rail Training Institute – RRTI) खोला गया है? – गाज़ीपुर (Ghazipur)केन्द्र सरकार ने जुलाई 2018 के दौरान सुकन्या समृद्धि खाता (Sukanya Samriddhi Account – SSA) योजना में वार्षिक न्यूनतम राशि जमा करने की सीमा को वर्तमान 1,000 रुपए प्रतिवर्ष से घटा कर कितना कर दिया? – रु. 250किस आईआईटी (IIT) संस्थान ने मानसिक स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं का सामना कर रहे लोगों के लिए अपनी तरह का पहला ऑनलाइन टूल “ट्रेडविल” (“Treadwill”) विकसित किया है? – आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur)किस राज्य ने जुलाई 2018 के दौरान “पौधागीरी” (“Paudhagiri”) नामक एक नई योजना की शुरूआत की जिसका मुख्य उद्देश्य राज्य में पेड़ों के फैलाव को विस्तृत करना है? – हरियाणा (Haryana)राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द (Ramnath Kovind) ने 14 जुलाई 2018 को किन चार हस्तियों को संसद के उच्च सदन राज्य सभा (Rajya Sabha) के सदस्य के रूप में नामित (nominate) किया? – सोनल मानसिंह, राकेश सिन्हा, रघुनाथ महापात्र और राम शकलविम्बल्डन 2018 का महिला एकल खिताब (Women’s singles title) किसने जीता? – एंजेलीक कर्बर (Angelique Kerber)अंतर्राष्ट्रीय एम्येच्योर एथलेटिक्स फेडरेशन (IAAF) की अण्डर-20 विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप्स (World Under-20 Athletics Championships) में स्वर्ण पदक जीतकर कौन सी भारतीय एथलीट इस चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय बन गई? – हिमा दास (Hima Das)राज्य के यहूदी (Jew) नागरिकों को अल्पसंख्यक (minority) दर्जा प्रदान कर कौन सा राज्य यहूदियों को यह दर्जा प्रदान करने वाला भारत का तीसरा राज्य बन गया? – गुजरात (यह दर्जा प्रदान करने वाले भारत के अन्य दो राज्य हैं महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल हैं। भारत सरकार ने कुल 6 समुदायों को अल्पसंख्यक दर्जा प्रदान किया है, जो हैं – मुस्लिम, ईसाई, बौद्ध, सिख, पारसी और जैन।)वर्ष 2018 के वैश्विक नवाचार सूचकांक (Global Innovation Index) में भारत (India) को किस स्थान पर रखा गया है? – 57वेंभारत के किस शहर में एक “गेमिंग विश्वविद्यालय” स्थापित करने के लिए यूनेस्को (UNESCO) ने जुलाई 2018 के दौरान एक समझौता किया? – विशाखापट्टनम (Visakhapatnam)दुनिया का अब तक का सबसे बड़ा मोबाइल फोन उत्पादन संयंत्र भारत के किस स्थान पर स्थापित किया गया है? – नोएडा (Noida)किस राज्य के उच्च न्यायालय ने राज्य में पैराग्लाइडिंग, व्हाइट वॉटर राफ्टिंग तथा ऐसे ही अन्य जलीय खेलों पर प्रतिबन्ध लगाने का निर्देश 18 जून 2018 को दिया तथा राज्य सरकार को इस श्रेणी के खेलों पर एक नीति जारी करने का निर्देश जारी किया? – उत्तराखण्ड (Uttarakhand)किस राज्य सरकार ने जून 2018 के दौरान सूर्यशक्ति किसान योजना (Suryashakti Kisan Yojna) नामक नई सौर-ऊर्जा परियोजना की शुरूआत की जिसके तहत किसानों को विद्युत-ग्रिड से जुड़े सोलर पैनल प्रदान किए जायेंगे? – गुजरात (Gujarat)हाल ही में किस देश ने महिलाओं को वाहन चलाने पर लगे प्रतिबन्ध को समाप्त कर दिया है? – सऊदी अरब (Saudi Arabia)दुनिया के सबसे तेज सुपरकम्प्यूटर का नाम क्या है? – समिट (Summit)किस टीम ने 19 जून 2018 को पुरुषों के एक-दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ODI) क्रिकेट मैचों के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर 481 रन हासिल किया? – इंग्लैण्ड (England)किस देश की टीम किसी दक्षिण अमेरिकी टीम को फीफा फुटबॉल विश्व कप में पराजित करने वाली पहली एशियाई टीम 19 जून 2018 को बनी? – जापान (Japan)केन्द्र सरकार द्वारा तैयार किए गए अपने तरह के पहले राष्ट्रीय आपदा जोखिम सूचकांक (national disaster risk index), जिसके द्वारा देश भर के 640 जिलों की जोखिम झेलने की क्षमता का आकलन किया गया है, में सबसे जोखिम वाले राज्य के रूप में सबसे ऊपर किस राज्य को रखा गया है? – महाराष्ट्र (Maharashtra)कौन सा भारतीय समुद्र तट पर्यावरण अनुकूलता तथा स्वच्छता के लिए प्रदान किया जाने वाला ब्ल्यू फ्लैग सर्टिफिकेशन (Blue Flag Certification) हासिल करने वाला एशिया का पहला तट बन गया? – चन्द्रभागा तट (ओडीशा)ग्वाटेमाला (Guatemala) के उस सक्रिय ज्वालामुखी का क्या नाम है जो जून 2018 के दौरान खतरनाक तरीके से प्रस्फुटित हो गया जिसके कारण कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई? – वॉल्केन डे फ्यूगो (Volcán de Fuego)भारत में महिलाओं तथा बच्चों से सम्बन्धित अपराधों की फॉरेंसिक जाँच कर ऐसे अपराधों को सजा के दायरे के उद्देश्य को पूरा करने वाली देश की पहली उच्चीकृत डीएनए फॉरेंसिक प्रयोगशाला (advanced DNA forensic laboratory) की आधारशिला 1 जून 2018 को किस स्थान पर रखी गई? – चण्डीगढ़ (Chandigarh)टाइम्स हायर एजूकेशन (Times Higher Education) की वर्ल्स रेप्यूटेशन रैंकिंग्स 2018 (World Reputation Rankings 2018) में नामित दुनिया के 100 सर्वोच्च विश्वविद्यालयों की सूची में शामिल एकमात्र भारतीय संस्थान कौन सा है? – इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (बंगालूरू)‘समुद्र शक्ति’ किन दो देशों के मध्य द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास था ? – भारत और इंडोनेशियासफेद बाघ और मेलेनिस्टिक टाइगर की ब्रीडिंग वाला दुनिया का पहला चिड़ियाघर है ? – नंदनकानन जूलॉजिकल पार्कफतह दिवस (Fateh Divas) कब मनाया जाता है? – ग्वालियर किले से रिहा होने के बाद, अमृतसर में छठे सिख गुरु हरगोबिंद (1595-1644) के आगमन के अवसर पर दीपावली के एक दिन बाद फतह दिवस मनाया जाता है।किस स्टेडियम का नाम परिवर्तित कर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम कर दिया है? –इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊग्रेटर फ्लेमिंगो किस राज्य में पाया जाता है ? – यह गुजरात का राज्य पक्षी है।देश का दूसरा सबसे बड़ा मैंग्रोव वन क्षेत्र है?– कोरिंग वन्य जीवन अभ्यारण्य,आंध्रप्रदेशपहला विश्व कृषि पुरस्कार किसे प्रदान किया गया ? – एम.एस. स्वामीनाथन‘PBW-343 उन्नत’ किस्म है ? गेंहू कीपूसा विवेक QPM 9 किस्म है ? मक्के कीग्रीष्मकालीन युवा ओलंपिक 2018 का आयोजन कहाँ किया गया? – अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स मेंस्ट्रीट लाइट्स को हटाने और देश के शहरी क्षेत्रों में बिजली की लागत को कम करने के लिये वर्ष 2020 तक अपना ‘कृत्रिम चंद्रमा’ लॉन्च करने की योजना बना रहा है? -चीनग्रामीण विकास मंत्रालय के सर्वेक्षण के निष्कर्षों के मुताबिक देश का सबसे विकसित गाँव है? – कर्नाटक के बेलगावी ज़िले में स्थित कुलिगोद




















            1. वह राज्य जहां बहुप्रतीक्षित सिग्नेचर ब्रिज का उद्घाटन किया गया – दिल्ली
            2. वह झरना जिस पर भारत और जापान के मध्य पनबिजली समझौता किया गया – तुरगा
            3. उच्चतम न्यायालय ने 24 अक्टूबर 2018 को स्पष्ट किया कि किस वर्ष से देश में भारत स्टेज-4 (बीएस-4) श्रेणी के वाहनों की बिक्री नहीं होगी– 1 अप्रैल 2020
            4. किस राज्य में सुरंग के अंदर रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा जो देश में इस तरह का पहला स्टेशन होगा– हिमाचल प्रदेश
            5. ग्लोबल हंगर इंडेक्स-2018 के अनुसार, वह देश जिसमें पांच साल से कम उम्र का हर पांच में से एक बच्चा (21%) गंभीर कुपोषण का शिकार है– भारत
            6. पुरुष हॉकी विश्व कप 2018 के लिए इसे शुभंकर बनाया गया है – ओल्ली कछुआ
            7. आईआरसीटीसी (IRCTC)के अनुसार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए लॉन्च किया गया चैट-बॉक्स है – आस्क दिशा
            8. हाल ही में महारानी जिंदन कौर का कीमती हार 187000 पौंड (लगभग 1,76,73,757 रुपये) में नीलाम हुआ। वे किस भारतीय राजा की पत्नी थीं – महाराजा रणजीत सिंह
            9. वह स्थान जहां दशहरा देख रहे लोगों पर ट्रेन चढ़ने के कारण 60 से अधिक लोगों की मौत हो गई – अमृतसर
            10. भारत का वह स्थान जहां एशिया का पहला डॉल्फिन रिसर्च सेंटर स्थापित किया जायेगा – पटना
            11. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और किस महिला वेटलिफ्टर को देश के शीर्ष खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित किया– मीराबाई चानू
            12. भारतीय दंड संहिता की वह धारा जिसके तहत विवाहेतर संबंध को अपराध नहीं ठहराते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उसे रद्द कर दिया है – धारा 497
            13. वह राज्य जिसकी विधानसभा द्वारा गाय को ‘राष्ट्र माता’ का दर्जा देने का प्रस्ताव पारित किया गया – उत्तराखंड
            14. गीत लिखे जो ख़त तुझे, वो तेरी याद में.. के लेखक थे, जिनका हाल ही निधन हो गया – गोपाल दास नीरज
            15. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत सार्वजनिक स्वास्थ्य पर अपनी जीडीपी का सिर्फ जितने प्रतिशत खर्च करता है- 1 प्रतिशत
            16. एक अध्ययन के अनुसार समुद्र में कचरे के लिए 10 नदियां जिम्मेदार हैं, इनमें भारत की यह नदी दूसरे स्थान पर है – गंगा
            17. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने किसे पहला मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया है– सुधा बालकृष्णन
            18. एक सर्वेक्षण के माध्यम से किसे देश का सबसे गंदा रेलवे स्टेशन घोषित किया गया – कानपुर
             
           
         
       
    2.